
भारी-भरकम एडवांस टैक्स जमा करवाने का मैसेज मिला है? तो जानें
भारी-भरकम एडवांस टैक्स जमा करवाने का मैसेज मिला है? तो जानें
यदि आपको भी आयकर विभाग से अधिक एडवांस टैक्स जमा कराने का मैसेस मिला है तो यह एक गड़बड़ी के कारण हुआ है। विभाग ने इस मामले में करदाताओं को अगले अपडेट तक रुकने के लिए कहा है। एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख शुक्रवार यानी 15 मार्च हैं, ऐसे में विभाग ने कहा है कि इस गड़बड़ी को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। विभाग के अनुसार वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) में कुछ वित्तीय लेनदेन की गलत रिपोर्टिंग के कारण यह एक त्रुटि आई है।

क्या है पूरा मामला?
आयकर विभाग की ओर से करदाताओं को चालू वित्त वर्ष के दौरान किए गए वित्तीय लेनदेन के अनुसार टैक्स के भुगतान के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई। हालांकि विभाग की ओर से इसके लिए जो एआईएस जारी किया उसमें गड़बड़ी की खबरें आनी लगी और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसके एक दिन बाद विभाग ने करदाताओं को सलाह दी है कि वे आंकड़ों के अपडेट होने का इंतजार करें। अग्रिम कर के लिए शुरू ई-अभियान के दौरान करदाताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर विभाग ने प्रतिभूति बाजार (एसएफटी-17) के आंकड़ों में कुछ गड़बड़ियों की पहचान की है।