एरिजोना में गिरा हॉट एयर बलून, 4 की मौत, एक की हालत गंभीर
नईदिल्ली। अमेरिका के दक्षिणी एरिजोना मरुस्थल में हॉट एयर बलून के नीचे गिरने से 4 की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक घायल होने की सूचना मिली है। यह घटना 14 जनवरी यानी की रविवार की है। एलॉय पुलिस विभाग की तरफ से इस हादसे की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया, सुबह के करीब 7:50 बजे मरुस्थलीय इलाके सनशाइन बूलिवार्ड और हैन्ना रोड के पास एक हॉट एयरबलून दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार की मौत और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए हम एनटीएसबी और एफएए जैसी कई फेडरल एजेंसियों से लगातार संपर्क में हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।’
इस घटना की जांच करने वाली नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि प्राथमिकी सूचना के अनुसार यह हादसा हॉट एयर बलून में कुछ अनिर्दिष्ट गड़बड़ी के कारण हुआ। एक पीडि़त की पहचान 28 वर्षीय नर्स केटी बारट्रॉम के तौर पर हुई है। इस हॉट एयर बलून में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें आठ स्काईडाइवर्स, चार यात्री और एक पायलट मौजूद था। बताया गया कि आठ स्काईडाइवर्स दुर्घटना से पहले ही कूद गए थे। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं अन्य तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। एलॉय पुलिस प्रमुख बायरन ग्वाल्टने ने बताया कि स्काईडाइवर्स बड़े ही आराम से हॉट एयर बलून से बाहर निकले थे। इसका मतलब है कि उनके बाहर जाने के बाद ही इसमें कुछ गड़बड़ी हुई, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हॉट एयर बलून बाहर से आया था और ऐसा माना जा रहा था कि हादसे के दौरान वह एलॉय निगम हवाईअड्डे को छूने ही वाला था।