वाई-फाई डिवाइस का सिग्नल कमजोर है तो लगाए ये
वाई-फाई डिवाइस का सिग्नल कमजोर है तो लगाए ये
इंटरनेट आज के वक्त में हर एक की जरूरत है। हालांकि कई बार घर में लगे वाई-फाई डिवाइस का सिग्नल कमजोर होता है, जिससे वाई-फाई की इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए वाई-पाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। मार्केट में जियो, नेटगियर, टीपीलिंक जैसी कंपनियों के वाई-फाई एक्सटेंडर मौजूद हैं।
ये खबर भी पढ़ें : तपती गर्मी के मौसम में इस तरह रखें अपने पौधों की देखभाल
Jio Wifi Mesh Extender
इस डिवाइस की कीमत 2,499 रुपये है, जिसे अमेजन से डिस्काउंट ऑफर के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह एक प्लग इन प्ले डिवाइस है। मतलब इसे चलाने के लिए बस आपको सॉकेट में प्लग लगाना होता है। यह डिवाइस जियो फाइबर के साथ ही कम्पैटिबल है।
ये खबर भी पढ़ें : Backward class candidate Patkar got first rank in MPPSC
इसकी कीमत 1,299 रुपये है। इसे भी आप अमेजन से खरीद पाएंगे। साथ ही अन्य प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है, जहां से आपको सस्ती डील मिले। इसमें इथरनेट पोर्ट, प्लग, बिल्ड इन एक्सेस प्वाइंट की सुविधा मिलती है। इसे भी घर में सेटअप करना बेहद आसान है।
ये खबर भी पढ़ें : बिना यूपीआई पिन एंटर किए कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट