चार बातों का रखेंगे ध्यान तो कभी सीज़ नहीं होगा गाड़ी का इंजन
नई दिल्ली। अक्सर लोग गाड़ी खरीद तो लेते हैं लेकिन कई बार छोटी छोटी लापरवाहियां कर देते हैं। जिसके कारण लंबे समय में गाड़ी और इंजन दोनों को बड़ा नुकसान हो जाता है। जिसे ठीक करवाने में फिर समय और खर्च दोनों होते हैं। किस तरह की लापरवाहियों के कारण कार में इंजन सीज होने का खतरा बढ़ जाता है, हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।
सही इंजन ऑयल का करें उपयोग
गाड़ी के इंजन की उम्र को बढ़ाना है तो हमेशा सही और अच्छी क्वालिटी के इंजन ऑयल का उपयोग करना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो भी इंजन की उम्र कम हो जाती है। खराब स्थिति में इंजन सीज भी हो सकता है। कुछ पैसे बचाने के लिए इंजन ऑयल की क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए। ज्यादातर कंपनियों की ओर से कार के साथ दी जाने वाली मैनुअल में सही ग्रेड और क्वालिटी के इंजन ऑयल के उपयोग की सलाह दी जाती है।
न भरवाएं खराब क्वालिटी का पेट्रोल डीजल
गाड़ी में अगर समय पर और अच्छी क्वालिटी के इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता है तो इंजन की उम्र बढ़ जाती है। लेकिन अगर खराब क्वालिटी का पेट्रोल या डीजल गाड़ी में भरवाकर चलाया जाता है तो फिर इंजन की समस्या बढ़ने लगती है। खराब क्वालिटी के पेट्रोल या डीजल का उपयोग कार में लंबे समय तक किया जाता है तो इससे इंजन के कई जरूरी पार्ट्स की उम्र कम होने लगती है। लगातार खराब क्वालिटी के पेट्रोल या डीजल के उपयोग के कारण इंजन सीज होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
तापमान का रखें ध्यान
कई बार लोग लंबे सफर पर कार को बिना रोके चलाते हैं। ऐसा करने से भी इंजन सीज होने का खतरा बढ़ जाता है। जब भी कार को लंबी दूरी तक बिना रोके चलाया जाता है। तो इंजन का तापमान बढ़ने से इंजन सीज होने का खतरा ज्यादा हो जाता है। अगर कार को लंबी दूरी तक चलाना हो तो इंजन के तापमान का ध्यान रखना चाहिए।
समय पर करवाएं सर्विस
इंजन को सीज होने से बचाने के लिए कार की समय पर सर्विस करवाना भी काफी जरूरी होता है। अगर कार की सर्विस को समय पर करवाया जाता है तो इंजन सीज होने से तो सुरक्षा मिलती ही है साथ ही कई अन्य परेशानियों को भी कार से दूर रखा जा सकता है।