छत्तीसगढ़
Trending

निगम जोन 4 में बांके बिहारी मंदिर के पास लगभग 3316 वर्गफीट भूखंड में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत सड़क चैड़ाई की ओर किये निर्माण को तोड़ा

 निगम जोन 8 ने डुमर तालाब से सरोना जाने वाले मुख्य मार्ग के पास लगभग 2400 वर्गफीट भूखंड में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत किये निर्माण को तोड़ा 

 हर जोन में अवैध निर्माणो पर कार्यवाही 

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम के सभी जोनो द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध अभियान पूर्वक कार्यवाही नगर निवेषक  आभाष मिश्रा एवं जोन कमिष्नरों के मार्गदर्षन में जोन नगर निवेष विभाग अभियंताओं द्वारा की गई है। जोन 4 जोन कमिश्नर  अरुण धु्रव के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता  शेखर सिंह के नेतृत्व और उप अभियंता  नवीन वर्मा की उपस्थिति में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माण एवं स्वीकृति विपरीत निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : इतनी गर्मी और बढ़ती उम्र में भी आंखों का ध्यान रखे इससे

इस क्रम में आज जोन क्रमांक 04 के तहत वार्ड क्रमांक 44 स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड के तहत बांके बिहारी मंदिर के सामने रवि गोवानी एवं श्रीमती नीलम गोवानी द्वारा लगभग 3316 वर्गफीट भूखंड क्षेत्र में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत किये गए सड़क चैड़ाई की ओर निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गयी एवं भवन स्वामी को भूतल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया ।

ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today : सोना 90 हजार के पार, चांदी भी 1 लाख के पार पहुंचा

वहीं जोन 8 जोन कमिश्नर के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता  अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व और उप अभियंता लोचन प्रसाद चैहान की उपस्थिति में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माण एवं स्वीकृति विपरीत निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज जोन क्रमांक 08 के तहत वार्ड क्रमांक 70 संत रविदास वार्ड के तहत डुमरतालाब से सरोना जाने वाले मुख्य मार्ग के पास आशीष इसरानी द्वारा लगभग 3000 वर्गफीट भूखंड क्षेत्र में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत किये गए निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गयी एवं भवन स्वामी को पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया । जोन क्षेत्र के अंतर्गत मोहबाबाजार से एम्स होते हुए टाटीबंध मुख्य मार्ग में लगभग 12 ठेलों और गुमटियों हटाने की कार्यवाही की गई ।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper

ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें

ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना

इसी क्रम में टीम प्रहरी द्वारा भाठागांव में मार्ग में अवैध व्यवसायिक निर्माण तोडने की कार्यवाही नगर निगम जोन 6 क्षेत्र में की गई। तेलीबांधा में जोन 8 द्वारा बैनर पोस्टर निकालने की कार्यवाही की गई। टीम प्रहरी ने भारत माता चैक के पास अवैध व्यवसायिक दुकानों को तोडने की कार्यवाही की । जोन 6 ने सिद्धार्थ चैक टिकरापारा से पुलिस लाईन तक बैनर पोस्टर निकालने की कार्यवाही की। अमलीडीह केनाल लिंकिंग रोड पर अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही जोन 10 द्वारा की गई। टीम प्रहरी द्वारा खम्हारडीह चैक पर स्वीकृति के विपरीत व्यवसायिक निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गई। टीम प्रहरी द्वारा अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। रिंग रोड नंबर 1 में अवैध निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गई। डुमरतराई थोक मार्केट से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। जोन 6 ने भाठागांव मुख्य मार्ग में लगभग 1000 वर्गफीट भूमि पर व्यवसायिक परियोजन हेतु भूतल पर विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा बिना अनुमति किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गई।

ये खबर भी पढ़ें : ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में

जोन 7 अंतर्गत संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 में कुल लगभग 1300 वर्गफीट में निर्माण को हटाया गया एवं बिना अनुमति की दुकानो के निर्माण को तोडा गया। निर्माणकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति किये गये निर्माणो को हटाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : वास्तु बताए मटका रखने की सही जगह

जोन 10 नगर निवेष विभाग एवं मुख्यालय उडनदस्ता द्वारा डुमरतराई सब्जी मंडी मार्ग में कमल विहार गेट के सामने से वर्धमान नगर चैक तक अभियान चलाकर 35 ठेलो, 27 गुमटियों एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका  कम कीमत में  –  स्टाइल भी और स्मार्ट भी

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एक बार चार्ज, लंबी राइड — जानें BGauss की खासियत इस मदर्स डे, मां को पहनाइए बनारसी शान 5G की दुनिया में धमाकेदार एंट्री – Realme ये 5G phone हर मौके के लिए परफेक्ट लुक का स्टाइलिश पॉपुलर साड़ियां