विशेष

किस अस्पताल में मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, कैसे पता करें?

नई दिल्ली। गरीब वर्ग के लोगों का इलाज सही से हो इसके लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। योजना की खासियत है कि इसमें सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं।
योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड दिखाना होता है। सभी लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होता है। इस कार्ड को दिखाने के बाद ही लाभार्थी को योजना का लाभ मिलता है। कई लाभार्थी के मन में सवाल होता है कि वह योजना में शामिल अस्पताल के बारे में कैसे पता करें।
आयुष्मान योजना में लिस्टिड अस्पताल को चेक करना काफी आसान है। आप तुरंत जान सकते हैं कि आपके आस-पास के किस अस्पताल में योजना का लाभ मिल रहा है।

आयुष्मान अस्पताल कैसे ढूंढें

  • सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (pmjay.gov.in) पर जाएं।
  • इसके बाद फाइंड हॉस्पिटल’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना राज्य, जिला और अस्पताल (सरकारी या प्राइवेट) भरें।
  • इसके बाद आपको बीमारी चुनना है, जिसका इलाज करवाना चाहते हैं।
  • अब Empanelment Type में PMJAY को सेलेक्ट करें।
  • स्क्रीन में शो हो रहे कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर आयुष्मान योजना में लिस्टेड हॉस्पिटल की लिस्ट शो होगी।
    लिस्टेड हॉस्पिटल में आपको यह भी शो होगा कि किस अस्पताल में कौन-सी बीमारी कवर होती है।

आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस काफी आसान है। आप ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाइ आवेदन देने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए राज्य या जिले के अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Motorola Edge 60 Fusion: दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च “कम लागत, बड़ा मुनाफा! इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई हीटवेव से बचाव के ये जरूरी टिप्स जब पतियों की बेवफाई पर टूटी चुप्पी, इन एक्ट्रेसेस ने खोले राज़