CG NEWS: अनुपम गार्डन में बापू की कुटिया प्रारम्भ करने, वार्डों में सफाई सुधारने दिए निर्देश
रायपुर. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा रायपुर शहर की स्वच्छता रैकिंग और बेहतर बनाने निरन्तर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण कर स्थल समीक्षा सहित नगर निगम के अधिकारियों को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत आवश्यक निर्देश दे रहे हैँ. इस क्रम में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 5 के क्षेत्र में जीई रोड के किनारे स्थित नगर निगम के अनुपम गार्डन महावीर पार्क की व्यवस्था का अवलोकन नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने अनुपम गार्डन में बापू की कुटिया का अवलोकन किया एवं उसे वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु शीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिये. आयुक्त ने अनुपम गार्डन में पे एंड यूज टायलेट की सफाई करवाकर उसे सुव्यवस्थित तरीके से संधारित करने निर्देशित किया है. आयुक्त ने अनुपम गार्डन में सुबह योगाभ्यास कर रहे नागरिकों से गार्डन की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. आयुक्त ने डूंगा जी कॉलोनी में किये जा रहे मरम्मत कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. आयुक्त ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड के बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. वार्डवासियों से वार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की एवं सम्बंधित जोन 5 जोन कमिश्नर को जोन के तहत वार्डों की सफाई व्यवस्था में जनअपेक्षित सुधार लाकर शहर की स्वच्छ रैकिंग नगर हित में और बेहतर बनाने के सम्बन्ध में चर्चा कर स्थल पर आवश्यक निर्देश दिये.