Join us?

देश-विदेश

International news: इमरान की अपील: 8 फरवरी को बड़ी संख्या में वोट करे जनता

International news: इमरान की अपील: 8 फरवरी को बड़ी संख्या में वोट करे जनता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने अमेरिकी दबाव को बेमानी साबित कर दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों और पाकिस्तान की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। इसी बीच एक अहम सियासी घटनाक्रम में इमरान की पार्टी- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संगठन का चुनाव टल गया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जेल में बंद हैं। उन्होंने आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले पीटीआई समर्थकों और पाकिस्तान की आवाम से कहा है कि उन्हें बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेकर चुनाव को सफल बनाना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया कि वे अमेरिकी दबाव को बेअसर साबित करने में सफल रहे। इमरान के मुताबिक पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में जनता की भागीदारी ‘वोट के हथियार’ के रूप में सामने आएगी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी जगह कोई दूसरा प्रधानमंत्री होता तो अमेरिकी हस्तक्षेप को रोकने में सफल नहीं हो पाता।

इमरान का दावा है कि अगर उन्होंने अमेरिकी ताकत को चुनौती नहीं दी होती तो पाकिस्तान का कोई भी प्रधानमंत्री अपने देश में इस तरह के खुलेआम विदेशी हस्तक्षेप का सामना करने की हिम्मत नहीं कर पाता। एक अन्य अहम सियासी घटनाक्रम में इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संगठनात्मक चुनाव टालने का फैसला लिया है। पीटीआई ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण सुरक्षा स्थिति’ को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button