देश-विदेश

International news : गाजा युद्ध से पूरे पश्चिम एशिया में टकराव बढ़ने की आशंका

International news : गाजा युद्ध से पूरे पश्चिम एशिया में टकराव बढ़ने की आशंका

संयुक्त राष्ट्र  ने आशंका जताई है कि गाजा युद्ध के कारण पूरे पश्चिम एशिया में टकराव बढ़ सकता है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने कहा कि ‘उन्हें बारूद के इस ढेर की गहरी चिंता है, क्योंकि कोई भी चिंगारी बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की वजह बन सकती है।’ मानवाधिकार मामलों के प्रमुख ने सोमवार को परिषद के 47 सदस्य देशों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गाजा युद्ध के पूरे पश्चिम एशिया में फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए।

दक्षिण लेबनान में हिंसा का खतरा बढ़ा
वोल्कर टर्क का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है, जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी इस्राइली बंधकों की रिहाई और गाजा पट्टी में तत्काल युद्ध विराम की अपील की है। मिस्त्र में इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर बातचीत हो रही है और इसमें अमेरिका, कतर और हमास के दूत भी शामिल हैं, लेकिन इस्राइल फिलहाल इस वार्ता से दूर है। वोल्कर टर्क ने कहा कि गाजा युद्ध के दक्षिण लेबनान में फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है। जहां फलस्तीन के समर्थन में हथियारबंद गुटों और इस्राइली सेना के बीच टकराव बढ़ा है। हिंसा के चलते लेबनान में अभी तक 90 हजार लोग विस्थापित हुए हैं और स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में कौनसी दाल आपके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी नहीं होने देगी घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं सुषमा के स्नेहिल सृजन – बिन मौसम बारिश