देश-विदेश

International news : शहबाज शरीफ दूसरी बार बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

International news : शहबाज शरीफ दूसरी बार बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शहबाज शरीफ ने शनिवार को पीएम पद के लिए नामांकन दाखिल किया। रविवार को पीएम पद का चुनाव होना है। पीएमएल-एन के हक में आंकड़े मजबूत हैं और माना जा रहा है कि शहबाज शरीफ का अगल पीएम बनना तय है। पीटीआई नेता उमर अयूब खान ने भी पीएम पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। हालांकि रविवार को होने वाला चुनाव शहबाज शरीफ के पक्ष में एकतरफा हो सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सोमवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह
पीएमएल-एन ने पीपीपी और एमक्यूएम के साथ गठबंधन में सरकार बनाने का एलान किया है। शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। शहबाज शरीफ अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक भी पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं। उस वक्त भी उन्होंने पीपीपी के साथ गठबंधन में सरकार चलाई थी। शहबाज शरीफ को पीएम चुने जाने के लिए 336 सदस्यों वाली सीनेट में 169 वोट चाहिए। वहीं पीटीआई समर्थक सीनेटर्स की संख्या 102 है। सफल उम्मीदवार का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। ऐसे में साफ है कि शहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के पीएम बनने जा रहे हैं।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका