देश-विदेश
international news: भारत का वो साधु जिसे गिरफ्तार करने के लिए अमेरिका ने भेजी सेना !
international news: भारत का वो साधु जिसे गिरफ्तार करने के लिए अमेरिका ने भेजी सेना !
ओशो के नाम से मशहूर आचार्य रजनीश मई 1981 में अमेरिका चले गए. अपने साथ 2000 से ज्यादा शिष्यों को भी ले गए. हवाई जहाज की सारी फर्स्ट क्लास सीटें उनके शिष्यों और करीबी लोगों के लिए आरक्षित थीं. अमेरिका के ओरेगेन स्टेट में अपने आश्रम ‘रजनीशपुरम’ की नींव रखी. यह आश्रम 65 हजार एकड़ में फैला था. डिजाइनर रॉब पहने, लंबी दाढ़ी वाले ओशो को धड़ल्ले से अंग्रेजी में प्रवचन देते देख देख अमेरिकी दंग रह गए.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!‘रजनीशपुरम’ में उनके शिष्यों की तादाद बढ़ने लगी. हर जगह मैरून या नारंगी ड्रेस पहने, गले में लकड़ी की लॉकेट डाले ओशो के शिष्य नजर आने लगे.
