
आईपीएल 2024 : लीग स्टेज में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज
आईपीएल 2024 : लीग स्टेज में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज
आईपीएल 2024 का लीग राउंड खत्म हो चुका है। मंगलवार से प्लेऑफ राउंड की शुरुआत होने जा रही है। दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर के बाद रविवार को फाइनल खेला जाएगा। लीग राउंड में कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। इस दौरान कई रिकॉर्ड्स भी टूटे। सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों से लेकर, उच्चतम स्कोर और सबसे बड़े चेज का भी रिकॉर्ड टूट चुका है। इस सीजन बल्लेबाजों ने खुलकर अपने शॉट्स खेले और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त रहा। हम आपको इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं।

मैकगर्क और अभिषेक सीजन के उभरते सितारे
इस सत्र में कम से कम 300 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट जेक फ्रेजर मैकगर्क का रहा है। उन्होंने नौ पारियों में 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। हालांकि, उनकी टीम दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। वहीं, दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने इस सीजन 13 पारियों में 209.41 के स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं। अगर प्लेऑफ में अभिषेक का बल्ला चलता है तो उनकी टीम खिताब भी जीत सकती है।
तीसरे नंबर पर अभिषेक के ही ओपनिंग पार्टनर ट्रेविस हेड हैं। हेड ने इस सीजन 12 पारियों में 201.13 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं। हेड का फॉर्म पिछले साल हुए वनडे विश्व कप से ही बेहतरीन रहा है। अगर प्लेऑफ में अभिषेक और हेड टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में कामयाब रहते हैं तो उनकी टीम को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकेगा।