
लोकसभा चुनाव 2024 : आज छठे चरण की वोटिंग, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 : आज छठे चरण की वोटिंग, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में अपना मतदान किया।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मैं भारत के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि वे भारत के संविधान को मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा के लिए और तानाशाही के अंत के लिए वोट करें। आज हम सभी जानते हैं कि जब राजनीतिक, लोकतांत्रिक व्यवस्था होती है तो सब कुछ संसद और विधान सभाओं के माध्यम से संचालित होता है। अच्छे प्रतिनिधि वहां जाएंगे, स्कूल, अस्पताल, बिजली-पानी के लिए काम करेंगे…INDIA गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।”