Join us?

छत्तीसगढ़

लोन वर्राटू अभियान : माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

लोन वर्राटू अभियान : माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

दन्तेवाड़ा। दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर माओवादियों के प्रतिबंधित संगठन सीपीआईएम के भैरमगढ़ एरिया कमेटी में हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून ‘‘बी’’ सेक्शन कमाण्डर राजू माड़वी पिता स्व0 सन्नू उर्फ बोड्डा माड़वी उम्र लगभग 37 वर्ष जाति माड़िया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने 1 अप्रैल को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जायेगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 174 ईनामी माओवादी सहित कुल 686 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय