
मलिक परिवार बिग बॉस ओटीटी 3′ के सबसे चर्चित प्रतिभागी
मलिक परिवार बिग बॉस ओटीटी 3' के सबसे चर्चित प्रतिभागी
कृतिका मलिक, पायल मलिक और अरमान मलिक रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के सबसे चर्चित प्रतिभागी हैं। हालांकि, पायल मलिक और अरमान अब शो से बाहर हो चुके हैं, लेकिन जब तक शो खत्म नहीं हो जाता, तब तक ये तीनों पति-पत्नी चर्चा में बने रहने वाले हैं, क्योंकि आए दिन किसी न किसी का कोई बयान सुनने को मिल जाता है। इसी सिलसिले में, अब कृतिका मलिक ने अरमान से शादी करने को लेकर काफी कुछ कहा है।

कृतिका मलिक शो के हालिया एपिसोड में अपनी शादी पर बातचीत करती दिखाई दीं। कृतिका ने कहा कि एक समय उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि अरमान से शादी करने के बाद वो खुद को दोषी महसूस कर रही थीं। तीनों को कुछ परेशानियों से भी गुजरना पड़ा था, जिसके चलते वे अलग हो गए थे।
कृतिका मलिक ने कहा कि वो शो खत्म होने के बाद अरमान के साथ रहेंगी। अरमान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो दोनों पत्नियों के साथ एक जैसा बर्ताव करते हैं। मालूम हो कि अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल से और 2018 में कृतिका से शादी की थी, जो पायल की ही दोस्त हैं। इन दोनों से पहले भी अरमान की एक पत्नी थी, जिसका नाम सुचित्रा था और 2011 में दोनों अलग हो गए थे।