Join us?

छत्तीसगढ़

एमडी अबिनाश मिश्रा ने रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

रायपुर। नगर निगम कमिश्नर और प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की परियोजनों का निरीक्षण करने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया एवं कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री  अरुण साव के निर्देश व कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में संचालित विशेष स्वच्छता अभियान का भी कमिश्नर श्री मिश्रा ने निरीक्षण किया एवं निर्देशित किया है कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने जोन अधिकारी नियमित भ्रमण कर कार्य का पर्यवेक्षण करें।
         श्री मिश्रा ने निर्माणाधीन स्मार्ट लाइब्रेरी, 24X7 जलापूर्ति योजना, अनुपम गार्डन में चल रहे निर्माण कार्य के साथ ही लाखे नगर व हेरिटेज वॉक रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगतिरत प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के निर्देश कार्य एजेंसियों को दिए। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. मुख्य परिचालन अधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) श्री पी.के. पंचायती, जोन 05 कमिश्नर श्री सुशील चौधरी, स्मार्ट सिटी के उप-महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री बी.आर. अग्रवाल भी साथ थे।
उन्होंने 24 घंटे जलापूर्ति योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रथम चरण का कार्य फरवरी माह तक पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान स्मार्ट सिटी के उप-प्रबंधक संजय अग्रवाल, अमित मिश्रा, सहायक प्रबंधक योगेन्द्र साहू, नेहा पटेल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी विद्या देश लहरे सहित कार्य एजेंसी के प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button