नगर निगम में एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग सेल एवं सिटी लेवल इम्पीलिमेंटशन कमेटी की बैठक
नगर निगम में एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग सेल एवं सिटी लेवल इम्पीलिमेंटशन कमेटी की बैठक
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार) के रायपुर शहर के नोडल अधिकारी एवं वैज्ञानिक डाॅ. योगेन्द्र कुमार सक्सेना ने नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा सहित बिरगांव नगर निगम के आयुक्त बृजेष क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल, नगरीय प्रषासन एवं विकास संचालनालय, परिवहन विभाग सहित नगर निगम रायपुर के अधिकारियों की उपस्थिति में एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग सेल एवं सिटी लेवल इम्पीलिमेंटेषन कमेटी की बैठक ली ।
एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग सेल एवं सिटी लेवल इम्पीलिमेंटेषन कमेटी की बैठक में रायपुर शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु चर्चा की गई। बैठक में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई और आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई । आगामी वर्ष की कार्य योजना तैयार कर नियमानुसार पर्यावरण विभाग को भेजे जाने के निर्देष दिये गये। आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार) के रायपुर शहर के नोडल अधिकारी एवं वैज्ञानिक द्वारा शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु दिये गये सुझावों पर नगर हित में आवष्यक कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये।
बैठक में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रायपुर शहर क्षेत्र के नोडल अधिकारी एवं वैज्ञानिक डाॅ. योगेन्द्र कुमार सक्सेना ने रायपुर शहर में आवष्यकतानुसार सडक पैचवर्क कार्य करवाने और एण्ड टू एण्ड पेविंग कार्य करवाने का सुझाव दिया। उन्होने रायपुर नगर निगम में पैच रिपेयर मषीन क्रय करने का सुझाव दिया ताकि सडक पैच रिपेयर कार्य तेजी के साथ राजधानी शहर में किया जा सकेगा। नोडल अधिकारी वैज्ञानिक डाॅ. योगेन्द्र कुमार सक्सेना ने नगर निगम में मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मषीन क्रय करने का सुझाव दिया ताकि सड़को की सफाई राजधानी शहर में तेज गति से की जा सके। उन्होने एनआईएसटी मषीन के माध्यम से राजधानी शहर के ऐसे चैक चैराहो, जहां प्रदूषण अधिक है, फाउंटेन लगाने का कार्य करवाने का सुझाव दिया। ताकि यह रायपुर शहर में वायु प्रदूषण में नियंत्रण हेतु सहायक हो। उन्होने निर्माण कार्यो में नियमानुसार ग्रीन नेट लगवाये जाने एवं शहर से सी एण्ड डी वेस्ट तत्काल उठवाने का कार्य करने एवं उसकी सतत माॅनिटरिंग किये जाने के निर्देष दिये।