Join us?

खेल

Sports news :धोनी के घर में हुआ कमाल, भारत ने रांची टेस्ट जीतकर सीरीज में ली अजेय बढ़त

Sports news :धोनी के घर में हुआ कमाल, भारत ने रांची टेस्ट जीतकर सीरीज में ली अजेय बढ़त

रांची: महेंद्र सिंह धोनी के घर में जो आज तक नहीं हुआ था रोहित सेना ने वो कर दिखाया है। जी हां, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। भारत को चौथी पारी में 192 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे रोहित सेना ने 61 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाते हुए मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर ली। 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल 124 गेंदों में 2 छक्के के दम पर 52 और ध्रुव जुरेल 77 गेंदों में 2 चौके के दम पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मैच में जहां चौथे दिन अपनी हार देखकर जेम्स एंडरसन रोहित शर्मा से भिड़ते नजर आए तो दूसरी ओर कई बार ऐसा हुआ कि बिना बात के इंग्लिश खिलाड़ी अपील करते दिखे। बेन फोक्स का वो टप्पा कैच भी इस मैच में छाया रहा, जो उन्होंने यशस्वी जायसवाल का लपका था। हालांकि, आखिरी सच यही है कि भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह के बिना भी मैदान मार लिया। यह बताता है कि टीम इंडिया का भविष्य युवाओं के सुरक्षित हाथों में है। सीरीज का आखिरी मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 7 मार्च से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय