छत्तीसगढ़
Trending

विधायक मोतीलाल साहू एवं सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने विभिन्न विकास कार्याें का किया भूमिपूजन

रायपुर । आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू ने रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति  सूर्यकान्त राठौड़, रानी दुर्गावती वार्ड नम्बर 49 की पार्षद एवं निगम सामान्य प्रशासन एवं विधि – विद्यायी कार्य विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका सिंह सहित वार्ड के पूर्व पार्षद  लीलाधर चंद्राकर, नगर निगम अधीक्षण अभियंता  राजेश राठौर, जोन 10 जोन कमिश्नर  विवेकानंद दुबे, सहायक अभियंता 15वां वित्त आयोग कार्य   शैलेन्द्र पटेल, उप अभियंता 15 वां वित्त आयोग कार्य  रमेश पटेल, जोन 10 उप अभियंता जल  सुरेन्द्र श्रीवास सहित वार्ड निवासी गणमान्यजनों, स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों के मध्य 15वें वित्त आयोग मद से लगभग 1 करोड़ की स्वीकृत लागत से नगर पालिक निगम जोन 10 के रानी दुर्गावती वार्ड नम्बर 49 के क्षेत्र के अंतर्गत विशाल नगर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर के उद्यानों को शीघ्र नवीन स्वरूप देने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्य प्रारम्भ करवाया. इसके अंतर्गत उद्यानों की निकास व्यवस्था सुधारने सहित, पाथ वे निर्माण, पौधरोपण, प्रकाश व्यवस्था, लान, बैठक व्यवस्था, प्रसाधन व्यवस्था, वाल राइटिंग सहित अन्य आवश्यक कार्य समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से विशाल नगर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर के उद्यानों में शीघ्र करवाए जायेंगे।

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने सभी कार्यों को तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैँ. रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू ने वार्डवासियों द्वारा गर्मी में गहन पेयजल संकट की समस्या लगातार बनी रहने की शिकायत मिलने पर वार्ड 49 के क्षेत्र में गर्मी में जलसंकट की समस्या शीघ्र दूर करने विशाल नगर में वर्तमान पाईप लाईन को जोड़कर सुगम पानी आपूर्ति करने और ऐसा नहीं होने की स्थिति में शीघ्र नई पाईप लाईन डालने सर्वे करके शीघ्र प्रस्ताव बनाकर और तत्काल स्वीकृति लेकर विशाल नगर में नई पाईप लाईन डालकर सुगम जलापूर्ति करके प्राथमिकता से कार्य करवाकर जलसंकट दूर करने कार्यवाही करने के निर्देश नगर पालिक निगम जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे और जोन 10 जल विभाग के उप अभियंता सुरेन्द्र श्रीवास को दिए हैँ. नगर निगम सभापति  सूर्यकान्त राठौड़ ने विशाल नगर में पेयजल संकट का स्थायी निदान शीघ्र करने जोन 10 जल विभाग, नगर निगम मुख्यालय जल विभाग और रावणभाठा फिल्टरप्लान्ट की टीम द्वारा शीघ्र सर्वे करके वर्तमान पाईप लाईन से अथवा नहीं होने पर नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य करवाकर नागरिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नगर निगम जल विभाग से शीघ्र करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैँ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इतनी गर्मी और बढ़ती उम्र में भी आंखों का ध्यान रखे इससे वास्तु बताए मटका रखने की सही जगह ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी