उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। होली के दिन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई। जिसके चलते पुजारी सहित 13 लोग आग में झुलस गए। फिलहाल घायलों को एंबुलेंस की मदद से उज्जैन के जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की। मंदिर में इस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे।