Join us?

देश

Mp News : अब इंदौर से इस बड़े स्टेशन के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

Mp News : अब इंदौर से इस बड़े स्टेशन के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयास किया जाता है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-हावड़ा-इंदौर के मध्य 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी।

होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 15, 22 और 29 मार्च को इंदौर से 23.30 बजे (शुक्रवार) प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे संत हिरदाराम नगर, 05.00 बजे विदिशा, 06.20 बजे बीना के रास्ते अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन (रविवार) 07.00 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 17, 24 और 31 मार्च को हावड़ा स्टेशन से (रविवार)11.05 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (सोमवार) 10.35 बजे बीना, 11.45 बजे विदिशा,13.00 बजे संत हिरदाराम नगर और 18.20 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और ऑनलाइन माध्यम से लें सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय