National news : उद्धव ठाकरे कैंप को एक और झटका, MLA रवींद्र वायकर ने पार्टी छोड़ी
National news : उद्धव ठाकरे कैंप को एक और झटका, MLA रवींद्र वायकर ने पार्टी छोड़ी
महाराष्ट्र की राजनीति में विधायकों का दल बदलना परिपाटी सी बनती दिख रही है। आए दिन विधायक एक खेमे से दूसरे में जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में शिवसेना (यूबीटी / उद्धव बालासाहेब ठाकरे) कैंप के विधायक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व पर भरोसा दिखाया है। रविवार को विधायक रवींद्र वायकर ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ज्वाइन कर ली। वायकर जोगेश्वरी विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं।
बालासाहेब के आदर्शों से प्रेरित होकर बदली पार्टी
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी रहे वायकर बृहन्मुंबई नगर निगम में स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष और चार बार पार्षद भी रह चुके हैं। उन्होंने एकनाथ शिंदे का दामन थामने और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, वे दिवंगत बालासाहेब के आदर्शों से प्रेरित होकर एकनाथ शिंदे के साथ आए हैं। वायकर ने कहा, ‘शिंदे विकास कार्यों पर तेजी से फैसले ले रहे हैं। अगर ये काम पूरे नहीं हुए तो मैं अपने लोगों का सामना नहीं कर पाऊंगा।’