National news: अहमदाबाद के सिंधू महोत्सव मे सतीश कन्हैयालाल छुगानी हुए सम्मानित
National news: अहमदाबाद के सिंधू महोत्सव मे सतीश कन्हैयालाल छुगानी हुए सम्मानित
भारत शासन के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा अहमदाबाद के सिंधू भवन में सिंधी रूट्स सिंधी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप में राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और इंदौर सांसद शंकर लालवानी के साथ साथ मध्यप्रदेश से विधायक अशोक रोहाणी, भगवानदास सबनानी व गुजरात नरोड़ा विधायक पायल कुकरानी शामिल हुए। कार्यक्रम में एनसीपीएसल के वाइस चेयरमैन मोहन मंघनानी व एग्जीक्यूटिव सदस्य तुलसी भाई टेकवानी ने छत्तीसगढ से सतीश छुगानी को नामित करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा मुख्य अथिति व अन्य अतिथियों ने सभागार मे लगभग 1000 से अधिक की संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष सतीश छुगानी जी का सम्मान पूर्वक अभिनंदन किया, तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे भारतीय सिंधू सभा के संरक्षक लाधाराम नागवानी तथा परम पूज्य संत श्री युद्धिष्ठिर लाल जी ने आर्शीवाद प्रदान किया।
