अब चैट करते हुए करें पैसे ट्रांसफर, आ रहा नया फीचर
अब चैट करते हुए करें पैसे ट्रांसफर, आ रहा नया फीचर
WhatsApp की ओर से जल्द एक नया फीचर पेश किया जाएगा, जिससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। बता दें कि वॉट्सऐप पर पहले से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मौजूद है। लेकिन अब यूपीआई को चैट से लिंक किया जाएगा, जिससे यूजर्स सीधे चैट से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। WABteaInfo की रिपोर्ट की मानें, तो पॉपुलर मैसेजिंग ऐप एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है, जिससे यूजर्स सीधे चैट लिस्ट से यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर पाएंगे।
वॉट्सऐप से ऑनलाइन पैसे भेजेना हो जाएगा आसान
यह फीचर एंड्रॉइड बीटा टेस्टर के लिए मौजूद है, जिसे जल्द ही आम यूजर्स के इस्तेमाल के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। कुछ बीटा टेस्टर की मानें, तो उन्हें नया पेमेंट शार्टकट दिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वॉट्सऐप के सीधे चैट लिस्ट से क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा से यूजर्स को कई सारे टैब ओपन करने की जरूरत नहीं है। इस फीचर की मदद से बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। यह प्रॉसेस न केवल आपका वक्त बचाएगा, बल्कि आपका यूजर एक्सपीरिएंस इन्हैंस करेगा।
WhatsApp यूजर्स को मिले ये नए फीचर्स
मेटा ओन्ड पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप की ओर से नया फीचर पेश कर दिया गया है, जो किसी भी यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने से रोकती है। वॉट्सऐप की ओर से कई नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसमें बॉयोमेट्रिक अनलॉक फीचर मौजूद है, जिसे सेलेक्ट यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। मतलब आपको पेमेंट के साथ सिक्योरिटी भी मिलने वाली है।