NZ VS PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया
NZ VS PAK: New Zealand beat Pakistan by 21 runs
नई दिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की टीम ने 21 रन से मैच अपने नाम किया। कीवी टीम की ओर से फीन एलन ने अपने बल्ले से शानदार पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। फीन एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 41 गेंदों में 180.48 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 5 छक्के लगाकर 74 रन की पारी खेली। एलन ने डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 59 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा। मैच में केन विलियमसन चोटिल होकर मैदान से बाहर गए। एलन ने विलियमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए भी 52 रन जोड़े। विलियमसन ने टीम के लिए 26 रन बनाए। सैंटनर ने 25 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 17 और ग्लेन फिलिप्स ने 13 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और दो बल्लेबाज 0 पर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की ओर से हैरिस रउफ ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट और आमेर जमाल और उस्मा मीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। जीत के लिए 195 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 10 रन के अंदर ही अपने 2 विकेट गंवा बैठी।
कीवी टीम की गेंदबाजी
कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पाकिस्तान की पूरी टीम 173 रन पर पवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिलने ने शानदार 4 विकेट अपने नान किए। इसके अलावा बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और टीम साउदी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।