पिकअप ने युवती को मारी ठोकर, अस्पताल में मृत घोषित
पिकअप ने युवती को मारी ठोकर, अस्पताल में मृत घोषित
बिलासपुर। न्यायधानी में एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी युवती को ठोकर मार दी। इस हादसे में युवती को गंभीर चोट आई। इसके बाद युवती को इलाज के अस्पातल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी ड्राइवर सड़क किनारे खड़ी युवती पर ठोकर मार कर भागता दिखाई दे रहा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 20 वर्षीय सोमी उर्फ सौम्या केंवट है। वह सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर की रहने वाली थी। वह प्राइवेट संस्थान में सेल्स गर्ल का काम करती थी। वह अपने परिचित के घर पर हरदीडीह में रहती थी। रोज की तरह वह रविवार को भी वह काम पर जाने के लिए निकली थी इस दौरान खमतराई चौक स्थित स्कूल के सामने अपने परिचित युवक के साथ बात करने के लिए रुकी थी। उसी समय टेंट हाउस का मालवाहक ऑटो ने उन्हें ठोकर मार दी ।