पंजाब
Trending

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस से जजों की सुरक्षा समीक्षा करके मांगी रिपोर्ट

चंडीगढ़ । पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को जजों की सुरक्षा समीक्षा करके रिपोर्ट मांगी है। हाई कोर्ट ने यह निर्देश पिछले दिनों पंजाब के अमृतसर स्थित दरबार साहिब परिसर में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए दिए हैं। आज सुनवाई में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।

ये खबर भी पढ़ें : हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप 2024 से पहले भरी हुंकार

ये खबर भी पढ़ें :   गलती से भी स्किन केयरमें न करें इन चीजों का इस्तेमाल,त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं ये चीजें

दरअसल, जस्टिस एनएस शेखावत 22 सितंबर को दर्शन के लिए दरबार साहिब गए थे। उनकी सुरक्षा के लिए एएसआई अश्विनी एस्कॉर्ट वाहन के साथ ही मौजूद थे। इस दौरान अचानक एक व्यक्ति आया और उसने एएसआई की पिस्तौल छीन ली थी। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उसने खुद को गोली मार ली। आनन फानन में सिक्योरिटी में मौजूद लोगों ने जज को सुरक्षित किया था। इस घटना का पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया था।

ये खबर भी पढ़ें : लोहारीडीह घटना की हाेगी दण्डाधिकारी जांच

आज सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अमृतसर की घटना सीधे तौर पर सुरक्षा में चूक का मामला बनता है, जो गंभीर विषय है। इस मामले पंजाब पुलिस की जांच कहां तक पहुंची है। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी भी इस दौरान हाजिर थे। अदालत ने कहा कि जब सुबह वह सैर पर जाते हैं तो पुलिस पेट्रोलिंग नजर नहीं आती है। जजों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पंजाब पुलिस से इस मामले में अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस को कहा है कि जजों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। सिक्योरिटी का रिव्यू किया जाए। मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर तय की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : कारीगर बना रहे थे रिवाल्वर और पिस्टल, चार गिरफ्तार

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन एक बार चार्ज, लंबी राइड — जानें BGauss की खासियत इस मदर्स डे, मां को पहनाइए बनारसी शान