छत्तीसगढ़
Raipur news : मालवीय रोड के केबलिंग कार्य का कमिश्नर के किया निरीक्षण
Raipur news : मालवीय रोड के केबलिंग कार्य का कमिश्नर के किया निरीक्षण
रायपुर। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने शहर के अलग – अलग मार्गों का निरीक्षण कर डिवाइडरों पर पेंटिंग और सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। शहर में 50 से अधिक जगहों के सड़कों के डिवाइडरों पर पेंटिंग कार्य होना है।
इस दौरान अपर आयुक्त विनोद पांडे, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा भी मौजूद थे। मालवीय रोड पर अभी अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस जगह का निरीक्षण कर श्री मिश्रा ने कार्य में और तेजी लाने के लिए कहा। यहां उन्होंने डिवाइडर पर लगाए बिजली खम्बे और बिजली सप्लाई के बारे में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने गौरव पथ और एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि मार्गों का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण किया जाए। प्रत्येक मार्गों के डिवाइडरों की पेंटिग की जाए।