छत्तीसगढ़
Rajdhani News : निःशुल्क चार दिवसीय बाल संस्कार शिविर
Rajdhani News : निःशुल्क चार दिवसीय बाल संस्कार शिविर
भारतीय योग संस्थान, रायपुर विभिन्न पार्कों, मंदिरों कोलोनियो के 64 स्थानों में निःशुल्क नित्य 365 दिन योग साधना कराती है बच्चो के छुट्टी के समय प्रतिवर्ष बच्चों के सर्वांगीण विकास और समय के सदुपयोग हेतु विभिन्न स्थानों पर “बाल संस्कार शिविर ” का आयोजन किया जाता है,। शिविर में वार्म अप एक्सरसाइज, योगासन, प्राणायाम, ध्यान के साथ मनोरंजक खेल, सामन्य ज्ञान और नैतिक मूल्यों पर आधारित क्रियाएं कराई जाती है। गायत्री नगर श्री सिद्धिविनायक शिव साई हनुमान मंदिर में 21 मार्च से 24 मार्च तक सुबह- 6:00 से 7:45 बजे तक बालसंस्कार शिविर लगाई जा रही है। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाए।