छत्तीसगढ़
Rajdhani news : राजधानी का ये सबसे बड़ा अंडरब्रिज रहेगा 15 दिन बंद, जानें वजह
Rajdhani news : राजधानी का ये सबसे बड़ा अंडरब्रिज रहेगा 15 दिन बंद, जानें वजह
रायपुर। राजधानी के मोवा स्थित अंडरब्रिज के रोड की मरम्मत करने की आवश्यकता है। जिसके लिये मोवा अंडर ब्रिज से सडक यातायात 6 से 20 मार्च तक बंद रहेगा। मोवा अंडर ब्रिज के बन्द के दौरान सड़क यातायात मोवा रोड ओवर ब्रिज (ROB), मन्डी गेट (RV-3), तथा आर.व्ही.-6 से जारी रहेगा।