
नई दिल्ली। विश्व के अग्रणी सौर ऊर्जा और ऊर्जा दक्ष इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स ब्रांड सन किंग ने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। यह साझेदारी भारतीय सिनेमा के एक चर्चित चेहरे और स्वच्छ ऊर्जा के भरोसेमंद नाम को एकजुट करती है, जो ऐसे व्यावहारिक समाधान में विश्वास रखते हैं जो वाकई में लोगों की ज़िंदगी बदलें।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें
सन किंग के सोलर और एनर्जी-एफिशिएंट प्रोडक्ट्स – जो भारत भर में लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं – उन घरों में रोशनी, ऊर्जा और आराम पहुंचाते हैं जहाँ बिजली की सुविधा या तो नहीं है या बहुत कम है। राजकुमार राव के जुड़ने से ब्रांड का लक्ष्य है और ज्यादा लोगों तक पहुंचना जो सस्ती, टिकाऊ और भरोसेमंद ऊर्जा चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना
स्त्री, न्यूटन, शाहिद और श्रीकांत जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से मशहूर हुए राजकुमार राव को उनकी सच्चाई, संवेदनशीलता और आम लोगों से जुड़ाव के लिए जाना जाता है – जो कि सन किंग के मूल्यों से मेल खाता है।
ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी
राजकुमार राव ने कहा, “मैं हमेशा उस बदलाव में विश्वास करता हूं जो लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बनाए। सन किंग के सोलर और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स यही करते हैं – ये भरोसे और सुकून देते हैं उन घरों को जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत है। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे ब्रांड से जुड़ा हूं जो भारत को रोशन कर रहा है – वो भी टिकाऊ तरीके से।”
ये खबर भी पढ़ें : इतनी गर्मी और बढ़ती उम्र में भी आंखों का ध्यान रखे इससे
सन किंग के प्रोडक्ट्स – जैसे सोलर होम लाइटिंग सिस्टम, रूफटॉप सोलर सिस्टम, और एनर्जी सेविंग बल्ब और पंखे – खासतौर पर उन परिवारों के लिए बनाए गए हैं जो लंबी उम्र वाले, किफायती और भरोसेमंद ऊर्जा समाधान चाहते हैं। राजकुमार राव के साथ यह साझेदारी इन प्रोडक्ट्स की जानकारी और उनके असर को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Lemon water : गर्मियों में जरूरी है लेमन वाटर, जानिए नींबू पानी के 9 जबरदस्त फायदे
सन किंग एशिया की मार्केटिंग हेड सुरभि शर्मा ने कहा, “राजकुमार राव उन्हीं बातों के लिए खड़े हैं जिनके लिए हम – असली असर, भरोसा और सभी के लिए पहुंच। हम मिलकर भारत के घरों की उम्मीदों और सच्चाइयों की कहानियां सुनाएंगे और दिखाएंगे कि टिकाऊ ऊर्जा हर किसी के लिए है।”
ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today : सोना 90 हजार के पार, चांदी भी 1 लाख के पार पहुंचा
एशिया और लैटिन अमेरिका के जनरल मैनेजर साहिल खन्ना ने कहा, “बॉलीवुड भारत में लाखों लोगों को प्रेरित करता है, और राजकुमार राव अपनी सच्चाई और आम लोगों से जुड़े किरदारों के लिए खास हैं। वो हमारे लिए एकदम सही आवाज़ हैं यह दिखाने के लिए कि सोलर पावर और स्मार्ट, एनर्जी-एफिशिएंट डिवाइसेज़ कैसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बदल सकते हैं।”
ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश के सरगुजा संभाग में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी और लू की चेतावनी
यह ऐलान उस समय किया गया है जब सन किंग इस हफ्ते नई दिल्ली में होने वाले साउथ एशिया फोरम फॉर डिस्ट्रीब्यूटेड एनर्जी में अपनी उपभोक्ता-केंद्रित नई मुहिम शुरू कर रहा है। यह राष्ट्रीय अभियान पूरे साल चलेगा, जिसका एक खास आकर्षण होगा – राजकुमार राव से मिलने का मौका, जहाँ सन किंग के सबसे बेहतरीन डिस्ट्रीब्यूटर्स और पार्टनर्स उन्हें निजी रूप से मिल सकेंगे।
यह सहयोग सिर्फ दिखावे का नहीं है, यह एक साझा मकसद है – उन घरों तक स्वच्छ, भरोसेमंद ऊर्जा पहुंचाना जो अब तक अंधेरे में रहे हैं, और ये काम ईमानदारी, दिल से और असर के साथ करना