छत्तीसगढ़
Trending

रमण मंदिर वार्ड पार्षद सूर्यकांत राठौर नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित

महापौर मीनल चैबे, आयुक्त विश्वदीप सभी पार्षदों, अधिकारियों ने निर्वाचित निगम अध्यक्ष एवं अपील समिति सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

रायपुर । कलेक्टर रायपुर एवं पीठासीन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज नगर पालिक निगम रायपुर का प्रथम सम्मिलन अध्यक्ष (स्पीकर) एवं अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मिलन नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित किया । प्रथम सम्मिलन में नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष (स्पीकर) एवं अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही की गई।

कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार छ.ग. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 सहपठित छत्तीसगढ नगर पालिक निगम अध्यक्ष (स्पीकर) का निर्वाचन नियम 1998 (यथा संषोधित 2025) के नियम – 3 के अधीन एवं अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु अपरान्ह 12ः00 बजे से 12ः45 बजे तक नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किया जाना, अपरान्ह 12ः45 बजे से 1ः00 बजे तक प्रस्तुत नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा एवं सही पाये गये नाम निर्देषित अभ्यर्थियों के नाम का प्रकाषन सूचना पटल नगर पालिक निगम रायपुर में किया जाना की कार्यवाही करवायी ।

निगम अध्यक्ष (स्पीकर) निर्वाचन हेतु रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद  सूर्यकांत राठौर ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। निगम अपील समिति के 4 सदस्यों हेतु डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद  विनय पंकज निर्मलकर, शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद  राजेश गुप्ता, माघव राव सपे्र वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद  महेन्द्र औसर और शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 की पार्षद  स्वप्निल मिश्रा ने नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन पत्रों की संविक्षा के दौरान प्रस्तुत नामांकन पत्र सही पाये गये । इसके उपरांत निगम अध्यक्ष (स्पीकर) पद पर रमण मंदिर वार्ड 14 के पार्षद  सूर्यकांत राठौर, नगर निगम अपील समिति सदस्य के पद पर डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद  विनय पंकज निर्मलकर, शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद  राजेश गुप्ता, माघव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद  महेन्द्र औसर और शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 की पार्षद  स्वप्निल मिश्रा को कलेक्टर रायपुर एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदत्त किया गया।

निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के दौरान मंच पर नगर निगम रायपुर की महापौर  मीनल चैबे एवं अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे। महापौर  मीनल चैबे कलेक्टर रायपुर डाॅ. गौरव कुमार सिंह नगर निगम आयुक्त  विश्वदीप सहित पार्षदों एवं निगम अधिकारियों ने नवनिर्वाचित निगम अध्यक्ष (स्पीकर)  सूर्यकांत राठौर, अपील समिति सदस्य  विनय पंकज निर्मलकर,  राजेश गुप्ता,  महेन्द्र औसर,  स्वप्निल मिश्रा को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने घी के साथ इन चीजों का मेल, सेहत के लिए बिगाड़े खेल इस Weekend आपके परिवार के साथ देखें ये शानदार मूवी सैमसंग गैलेक्सी S24+ पर धमाकेदार ₹43,000 की छूट