राज्य

Special : अब पानी में इंसान का अंतिम संस्कार! कनाडा और अमेरिका के बाद इस देश ने की तैयारी

Special : अब पानी में इंसान का अंतिम संस्कार! कनाडा और अमेरिका के बाद इस देश ने की तैयारी

मरने के बाद इंसान को या तो जलाया जाता है या फिर उनको कब्र में दफनाया जाता है। आजतक हमने इन्हीं दो प्रक्रियाओं के बारे में सुना है। लेकिन अब मरने के बाद जल दाह संस्कार का भी विकल्प होगा। जल दाह संस्कार की तैयारी ब्रिटेन में चल रही है। ब्रिटेन की सबसे बड़ी फ्यूनरल कंपनी को-ऑप फ्यूनरलकेयर इसकी तैयारी कर रही है। अगर यह सफल प्रक्रिया होती है तो ब्रिटेन में मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार दफनाने के अलावा उसको पानी में भी अंतिम संस्कार का विकल्प देगा। ब्रिटेन से पहले जल दाह संस्कार की यह प्रक्रिया यू.एस., कनाडा और दक्षिण अफ्रीका में काफी लोकप्रिय है।

जल दाह संस्कार क्या है?

जल दाह संस्कार दाह संस्कार की एक प्रक्रिया है जिसमें मृतक के शरीर को एक बायोडिग्रेडेबल थैली में रखा जाता है, जिसे दबाव वाले पानी और पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड के साथ एक कंटेनर में रख दिया जाता है। शरीर के ऊतक (Tissues) और कोशिकाएं (Cells) जलीय घोल (watery solution) में परिवर्तित हो जाते हैं। हड्डियां, दंत प्रत्यारोपण और शरीर के अन्य कठोर चीज़ें क्षारीय घोल वाली पानी में छोड़ दी जाती हैं। जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इस सामग्री को छोटी-छोटी हड्डियों में तोड़ दिया जाता है। इसके बाद हड्डियां नरम रह जाती हैं और इन्हें सुखाकर सफेद पाउडर बना दिया जाता है। इसके बाद इसे रिश्तेदार कलश में ले जा सकते हैं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर