Join us?

खेल

Sports news : IPL 2024 से पहले इस साउथ अफ़्रीकी दिग्गज की हुई Lucknow Super Giants में एंट्री

Sports news : IPL 2024 से पहले इस साउथ अफ़्रीकी दिग्गज की हुई Lucknow Super Giants में एंट्री

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च को होने जा रही है, लेकिन उससे पहले फ्रेंचाइजीस अपनी-अपनी टीमों में बड़े बदलाव कर रही है. इसी कड़ी में लखनऊ जायंट्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉसल्स के खिलाफ खेलना हैं. लेकिन उससे पहले फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को आगामी सीजन के लिए सहायक कोच के रूप में साइन किया है. क्लूजनर मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और साथी सहायक कोच एस श्रीराम के साथ सुपर जाएंट्स के बैक रूम में शामिल होंगे.

बता दें कि क्लूजनर विश्व कप 1999 में दक्षिण अफ्रीका के लिए तूफानी प्रदर्शन किया था. उन्होंने 9 मैचों में 281 रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी झटके थे. इसके अलावा वह सुपर जाएंट्स के SA20 सहयोगी (डरबन के सुपर जाएंट्स) के प्रभारी भी हैं. जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए सीजन के फाइनल में जगह बनाई थी.

पहले भी IPL में कोचिंग कर चुके है क्लूजनर
क्लूजनर के पास पहले से ही आईपीएल कोचिंग का अनुभव है, वह मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. क्लूजनर 2023 में गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के मुख्य कोच भी थे, जब उन्होंने अपना पहला सीपीएल खिताब जीता था. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में राजशाही किंग्स के साथ-साथ तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लाइका कोवई किंग्स के साथ कोचिंग कार्यक्रम भी किया है। इंटरनेशनल सर्किट में, क्लूजनर ने अफगानिस्तान के साथ मुख्य कोच के रूप में काम किया है, जबकि जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका को अलग-अलग मौकों पर कोचिंग भी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय