Sports news : KKR ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
Sports news : KKR ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ. ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में केकेआर ने एसआरएच को जीत के लिए 209 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह सात विकेट पर 204 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए. मगर वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए.
आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन बनाने थे. हर्षित राणा के उस ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का लगया. फिर अगली गेंद पर एक रन बना. इसके बाद तीसरी गेंद पर हर्षित ने शाहबाज अहमद को आउट कर दिया. अब तीन गेंदों पर 6 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर जानसेन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक क्लासेन को दे दी. क्लासेन पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में सुयश शर्मा के हाथों लपके गए. अब आखिरी गेंद पर पांच रन बनाने थे, लेकिन कमिंस सिंगल तक नहीं ले पाए.