Sports news : केकेआर के खराब फील्डिंग देख मायूस हुए दर्शक, छोड़ गए इस खिलाड़ी के कैच
Sports news : केकेआर के खराब फील्डिंग देख मायूस हुए दर्शक, छोड़ गए इस खिलाड़ी के कैच
केकेआर के खराब फील्डिंग देख दर्शक को मायूस होना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हुए थे। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में केकेआर की तरफ से खराब फील्डिंग का मुजाहरा देखने को मिला। 17 के स्कोर पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। 82 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते कैमरून ग्रीन 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी शुरुआत बेहद खराब रही।
दो बार छूटा ग्लेन मैक्सवेल का कैच
ग्लेन मैक्सवेल के आने के बाद ही केकेआर की खराब फील्डिंग देखने को मिली। दूसरी बार पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर मौका मिला। हर्षित राणा ओवर कर रहे थे। मैक्सवेल ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ से शॉट खेला और नारायण ने कैच टपका दिया। केकेआर के फील्डरों ने एक नहीं बल्कि दो बार मैक्सवेल को जीवनदान दिया। पहली बार 13वें ओवर में जब नाराणय गेंद कर रहे तो दूसरी गेंद पर रमनदीप ने डीप मिडविकेट पर आसान कैच टपकाया। उस वक्त मैक्सवेल का खाता तक नहीं खुला था। हालांकि, इन दो जीनवदान का मैक्सवेल ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और 28 रन बनाकर नारायण का शिकार बने। रिंकू सिंह ने कैच पकड़ा।