जॉब - एजुकेशन

SSC JHT Answer Key: इस परीक्षा के माध्यम से कुल 312 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

नई दिल्ली। एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज, 14 दिसंबर, 2024 है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आज इस परीक्षा के लिए रिलीज हुई प्रोविजनल आंसर-की के लिए ओपन हुई ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और अब वे उत्तरकुंजी चेक करने के बाद इसके लिए ऑब्जेक्शन उठाना चाहते हैं तो वे //ssc.gov.in पर ऐसा कर सकते हैं।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आज के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। चुनौती दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेटऑफ बर्थ के साथ एंटर करके लॉगइन करना होगा। इसके अलावा, उत्तरकुंजी के लिए सहायक दस्तावेज भी पेश करने होंगे। इसके बाद ही ऑब्जेक्शन को मान्य किया जाएगा। कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 100 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा।
SSC JHT Answer Key: इस दिन जारी हुई थी उत्तरकुंजी
एसएससी की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर-की पर चुनौती दर्ज कराने की प्रक्रिया 12 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि आज समाप्त हो रही है। आयोग की ओर से परीक्षा के लिए अस्थायी उत्तरकुंजी जारी होने के साथ-साथ रिस्पॉस शीट भी रिलीज की गई थी।
SSC JHT Answer Key: 312 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 312 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद शामिल हैं। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 09 दिसंबर, 2024 को किया गया था। यह एग्जाम देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, अब परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी रिलीज की गई है। इस अस्थायी उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद आयोग की ओर से समीक्षा की जाएगी।
SSC GD final Result 2024: एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल फाइनल रिजल्ट किया घोषित
एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह नतीजे भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया गया है। नतीजे पोर्टल पर देखे जा सकते हैं। इस परीक्षा में 39375 पुरुष और 4891 महिलाओं को सफलता मिली है। साथ ही 845 अभ्यर्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं। नतीजे पोर्टल पर देखे जा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई मारुति की XL7 कार ! नज़र डाले इसके शानदार फीचर्स पे जेनीलिया के कुछ क्लासिक इयररिंग्स जो हर लड़की के पास होने चाहिए क्या ब्यूटी प्रोडक्ट से बढ़ता है फर्टिलिटी क्षमता को खतरा? ऐसी भी कुछ जगह है जहां उनका जाना मुश्किल है