एसएसपी की नई पहल: किसी ने बैग लौटाई, किसी ने बेहतर कार्य किया, मिला सम्मान
एसएसपी की नई पहल: किसी ने बैग लौटाई, किसी ने बेहतर कार्य किया, मिला सम्मान
रायपुर। एसएसपी संतोष सिंह ने बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान करने की पहल शुरू की है। इसी के तहत एसीसीयू के उप निरीक्षक संतोष पुरिया व प्रधान आरक्षक सरफराज चिस्ती द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत कोडीन सिरप के अंतर्राज्यीय आरोपी को दिल्ली से पकड़ कर लाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधान आरक्षक बच्चन ठाकुर थाना आमानाका द्वारा गौ-तस्करी के 6 आरोपियों को गिरफ्तारी मामले में पुरस्कृत किया गया। आरक्षक सुदीप मिश्रा थाना खमतराई द्वारा अपहृत बच्चे को खोजबीन कर आरोपी को पकड़ने में उत्कृष्ट कार्य। आरक्षक किशन बंजारे थाना राखी व आरक्षक प्रीतम पुरेना थाना राखी द्वारा नवा रायपुर में कार लूट के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में पुरस्कार दिया गया। आरक्षक प्रमोद बेहरा व महिला आरक्षक बबीता देवांगन एसीसीयू द्वारा 70 लाख के बीमा संबंधी धोखाधड़ी के 14 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार करने के मामले में पुरस्कृत किया गया। आरक्षक कुलदीप द्विवेदी एसीसीयू द्वारा आटो में छूटे बैग जेवरात व नगदी कीमती 5.50 लाख की बरामदगी के कार्य के लिए। प्रधान आरक्षक रेवेन्द्र मधुकर यातायात द्वारा यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए दिया गया। सउनि (अ) अनुभव जॉन एसपी कार्यालय को सौंपे गये कार्यालयीन कार्यो को बेहतर ढंग से संपादन के लिए दिया गया। आरक्षक अखिलेष साहू रक्षित केन्द्र द्वारा सौंपे गये कार्यो का उत्कृष्ट निष्पादन करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से एसपी कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एएसपी कीर्तन राठौर व एएसपी ओमप्रकाश शर्मा, स्टेनो सुरेश टंडन सहित अन्य कार्यालयीन अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। चुने गए कर्मचारियों को नगद ईनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।