Join us?

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आग उगल रहा सूरज, भीषण गर्मी

छत्तीसगढ़ में आग उगल रहा सूरज, भीषण गर्मी

रायपुर। देशभर में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। छत्तीसगढ़ भी भीषण गर्मी से अछूता नहीं है। सुबह नौ बजे के बाद से ही आसमान से आग बरस रही है, जिसकी वजह से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी का आलम ऐसा है कि घर में न तो एसी काम कर रहा और न ही कूलर। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाये खोज रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : हजार ऑडिशन देकर मैं बन ही गई हीरोइन, पापा की हां के इंतजार में बीत गए कई साल: कनिका गौतम

इन सब के बीच मौसम विभाग ने जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि घर से निकलते समय अपने आप को पूरी तरह से सुरक्षित कर ही बाहर निकले। दरअसल, दोपहर के 12 बजे से 3 बजे तक घरों में रहने के लिए कहा है। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लू और गर्मी अपने चरम पर होती है और इस वजह से खुद को लू के कारण बीमार होने से बचाएं।

ये खबर भी पढ़ें Try drinking Pineapple Lassi once in summer

मौसम विभाग ने कहा है कि 2 जून के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं रायपुर के तापमान की बात करें तो 27 मई को माना एयरपोर्ट में 43.4, बिलासपुर 43.0, पेंड्रारोड 42.5, अम्बिकापुर 39.6, जगदलपुर 37.3, दुर्ग 42.8, राजनांदगांव 43.5 रहा।

ये खबर भी पढ़ें : Crisil का दावा- बैंक लोन में भी आएगी कमी, GDP ग्रोथ की कमी से होगा प्रभावित

रायपुर मौसम विभाग की माने तो एक द्रोणिका, उत्तर पूर्वी राजस्थान के उपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से मध्यप्रदेश होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी की उंचाई पर स्थित है। वहीं आज प्रदेश का मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है। आज प्रदेश में बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर संभाग के जिलो में लू-गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन कल, 485 प्रतिभागी दो पालियों में देंगे माॅक टेस्ट

29 मई हीट वेव का अलर्ट
जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट हिट वैव की चेतावनी जारी की गई है उनमें बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद में भीषण गर्मी के साथ रात में भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेगी।

ये खबर भी पढ़ें : वोडाफोन-आइडिया के शेयर में निवेशकों की अचानक बढ़ी दिलचस्पी

30 मई के लिए अलर्ट
धमतरी, गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कबीरधाम, बेमेतरा, बलोदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए हीट वैव की चेतावनी जारी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Mp News: प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में लगी भीषण आग

31 मई के लिए येलो अलर्ट
इस दिन कोरबा, गौरेला पेंड्रा, मरवाही, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, बलौदाबाजार, कबीरधाम, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बालौद, धमतरी, गरियाबंद में तापमान में बढ़ातरी होगी और झुलसा देने वाली गर्मी का सामना लोगों को करना पडे़गा।

ये खबर भी पढ़ें : वॉट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो के लिए आ रहा है बेहद खास फीचर

मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक और पहाड़ी इलाकों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक टेंपरेचर को हीटवेव की स्थिति माना जाता है। ग्रीष्म लहरों के कारण मानव मृत्यु की स्थिति भी बनती है क्योंकि इन दिनों गर्मी सामान्य दिनों से काफी ज्यादा रहती है।

ये खबर भी पढ़ें : बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात तूफान रेमलके मद्देनजर भारतीय तटरक्षक ने किए तैयारी के उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय