
स्वच्छ सर्वेक्षण: शंकर नगर मुक्तिधाम में चला सफाई अभियान
रायपुर : रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम जोन 3 लोक कर्म विभाग के माध्यम से रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के तहत शंकर नगर मुक्तिधाम परिसर को सुव्यवस्थित बनाकर संवारने का कार्य प्रगति पर है. जोन 3 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे ने जानकारी दी है कि शंकर नगर मुक्तिधाम परिसर को सुव्यवस्थित कर संवारने कार्य किया जा रहा है. मुक्तिधाम में पेयजल, सफाई व्यवस्था सहित पेवर की आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य करवाकर पेड़ों, गार्डन को व्यवस्थित करने कार्य लान की छटाई करके दिया जा रहा है. वहीं राजधानी शहर रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 की तैयारियां प्रतिदिन निरन्तर तेज गति से प्रगति पर हैँ. इस क्रम में आज नगर निगम जोन 3 के तहत शंकर नगर वार्ड नम्बर 30 के अंतर्गत शंकर नगर मुक्तिधाम परिसर की सफाई श्रमदान से करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव और शंकर नगर वार्ड नम्बर 30 के नवनिर्वाचित पार्षद राजेश गुप्ता ने जोन 3 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे एवं शंकर नगर वार्ड क्षेत्र के निवासी गणमान्यजनों और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर शंकर नगर मुक्तिधाम परिसर की झाडू लगाकर सफाई करके स्वच्छता कायम कर जन – जन को स्वच्छ मुक्तिधाम परिसर का सकारात्मक स्वच्छता सन्देश दिया गया. सभी नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 में राजधानी शहर रायपुर को श्रेष्ठ स्वच्छ रेंकिंग दिलवाने अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देकर सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील की गयी है.
