
शहर की बस्तियों में स्वच्छता दीदीयां घर-घर जाकर महिलाओं को बताएगी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की जानकारी
शहर की बस्तियों में स्वच्छता दीदीयां घर-घर जाकर महिलाओं को बताएगी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की जानकारी
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं एनयूएलएम प्रभारी अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु, एनयूएलएम मिशन मैनेजर सुषमा मिश्रा, सुश्री कोमल भल्ला, सरिता सिन्हा, रीमा शुक्ला, सीमा चतुर्वेदानी, सीईओ की उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों एवं स्वच्छता जनजागरूकता के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूहों की 160 स्वच्छता दीदीयां शहर के वार्डो की बस्तियों एवं कालोनियों में घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क कर उन्हें राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानको की जानकारी देंगी और जागरूक बनायेंगी ताकि महिलाओं सहित आमजनों की सहभागिता से रायपुर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में श्रेष्ठ स्वच्छता रैंकिंग प्राप्त हो सके। स्वच्छता दीदीयां महिलाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक के संबंध में जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को शहर हित में स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक देने जागरूक बनायेंगी। साथ ही स्वच्छता दीदीयां शहर हित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु महिलाओं को जीवन में स्वच्छता के महत्व से अवगत करायेंगी एवं उन्हें खुले में शौच नहीं करने, शौचालय का उपयोग कर स्वच्छता बनाये रखने, दैनिक जीवन में पॉलीथीन का उपयोग न कर उसके स्थान पर कपड़े जुट आदि के बैग का उपयोग करने, घरों एवं दुकानों में कचरा पृथक-पृथक डस्टबीन में सूखा व गीला कचरा रखकर प्रतिदिन नियमित निगम के सफाई मित्र को देने, अपने घरो एवं आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने एवं गंदगी व कचरा दिखने पर इसकी जानकारी संबंधित जोन में देने, मानसून के दौरान जीवन में स्वस्थ रहने सुपाच्य एवं गरम खाद्य सामग्रियां ग्रहण करने सहित स्वच्छता को लेकर नगर हित में सभी को जागरूक बनाने अभियान स्वच्छता दीदीयों द्वारा चलाया जायेगा।
अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बैठक में एनयूएलएम की मिशन मैनेजरों को कार्य विभाजन कर 1 अथवा 2 जोन के स्वच्छ सर्वेक्षण जनजागरूकता कार्य का दायित्व देने सीईओ को 2-3 वार्डों में प्रभारी अधिकारी का दायित्व देकर उनके निर्देशन में स्वच्छता दीदीयों से घर-घर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक जागरूकता अभियान चलाने के संदर्भ में निर्देश देकर दायित्व दिये गये।
