
आयुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना से अवगत कराकर डिजिटल लेन देन करने किया प्रोत्साहित
आयुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना से अवगत कराकर डिजिटल लेन देन करने किया प्रोत्साहित
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायरत लगभग 75 फेरी वालो की बैठक लेकर उन्हें केन्द्र सरकार की कल्याणकारी पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी दी । आयुक्त ने बैठक में एनयूएलएम प्रभारी अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही सहित एनयूएलएम के मिशन मैनेजरों की उपस्थिति में फेरी वालो को डिजिटल लेन देने अधिक से अधिक करने हेतु प्रोत्साहित किया।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने फेरीवालो से पीएम स्वनिधि योजना के तहत व्यक्तिगत एवं समूह ऋण लेने की जानकारी दी । आयुक्त ने एनयूएलएम प्रभारी अधिकारी एवं मिषन मैनेजरों को निर्देषित किया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत फेरी वालो को ऋण उपलब्ध करवाकर अधिक से अधिक लाभान्वित करें । साथ ही एनयूएलएम के माध्यम से संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं से फेरी वालो को विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराकर उन्हें इसका अधिकाधिक वांछित लाभ लेने प्रेरित करने का कार्य करे। कोई भी फेरी वाला शहर में केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं के वांछित लाभ से वंचित न होने पाये यह एनयूएलएम की टीम प्राथमिकता से समाज हित में सुनिष्चित करें। आयुक्त ने सभी फेरी वालो से कहा कि शहर में व्यवस्थित रूप से व्यवसाय करें एवं शहर को सुव्यवस्थित करने में सहभागी बने । इस हेतु नियमों का व्यवहारिक रूप से पालन करके नगर हित में शहर को सुन्दर बनाने सहभागी बनने का संकल्प लेने का आव्हान किया गया।
