छत्तीसगढ़
निगम आयुक्त ने बैठक लेकर सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिए
निगम आयुक्त ने बैठक लेकर सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिए
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की सफाई संबंधी आवश्यक बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने 30 मई तक100 प्रतिशत शोर्ष सेग्रीगेशन के संबंध में चर्चा की गई। स्वच्छता संबंधी जीवीपी के सौंदरीकरण, सफाई कर्मचारियों के 100 प्रतिशत उपस्थिति एवं निदान 1100 का 24 घंटे के भीतर तत्काल निदान करने,वर्षा पूर्व नालों की सफाई हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही, सहायक अभियंता योगेश कडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वच्छता निरीक्षकों सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।