दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक सनकी पोते ने अपनी दादी की धारदार हथियार से हत्या कर खून से मंदिर में जाकर शिवलिंग की लिपाई कर दी और लिखा शिव यहीं है। यही नहीं आरोपित पोते गुलशन गोस्वामी ने खुद को धारदार हथियार से घायल कर लिया और आत्महत्या की कोशिश की है। गुलशन गोस्वामी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें : दशहरा सत्य सनातन जीत का- Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने ऐसा तरीका जो किसी ने नहीं बतया – Pratidin Rajdhani
नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने आज रविवार काे बताया कि भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ननकट्टी गांव में शनिवार देर शाम 32 साल के गुलशन गोस्वामी ने अपनी 65 वर्षीय दादी रुखमणि गोस्वामी का पैर कुर्सी में बांध दिया। जिसके बाद धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर बुजर्ग दादी की हत्या कर दी। मौके पर ही दादी की मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें : गले की खराश को दूर करेंगे ये 5 हर्ब्स और मसाले, बाहर निकल आएगा सीने में जमा कफ
पुलिस ने बताया कि सनकी आरोपित ने खून को समेटा और मंदिर जाकर शिवलिंग के चारों तरफ दादी का खून पोत दिया।आरोपित गुलशन गोस्वामी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंदिनी थाना पुलिस का कहना है कि घटना स्थल देखकर लगता है कि आरोपित गुलशन ने किसी मान्यता को लेकर वारदात को अंजाम दिया है। उसने शिवलिंग के चारों तरफ खून से पोताई कर खून से लिखा है कि शिव यही है।
ये खबर भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण- Pratidin Rajdhani
कहा जाता है कि गुलशन गोस्वामी और उसकी दादी रुखमणी गोस्वामी 15 दिन पहले नंदकट्ठी के धान खरीद केंद्र के पास एक झोपड़ी में रहने आए थे। इससे पहले वे धौराभांठा में रहते थे। उनके घर के सामने स्थित शिव मंदिर में वे नियमित रूप से पूजा करते थे। शनिवार की देर शाम गुलशन ने अचानक इस घटना को अंजाम दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : घर में होंगे ये पौधे तो भाग जायेंगे सब बीमारियाँ – Pratidin Rajdhani