जॉब - एजुकेशन

AIBE 19 Result चेक करने का ये है आसान तरीका, जानें कब घोषित होगा रिजल्ट

नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट का एलान जल्द किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम जारी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। यहां, एआईबीई 19वीं परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर और पासवर्ड का यूज करना होगा। इसके बाद, कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं।
AIBE 19 Result: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
एआईबी 19 रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट allindia barexamination.com पर जाना होगा। अब, यहां, होमपेज पर, “एआईबीई 19 परिणाम 2024” के लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। यहां, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। एआईबीई 19 परिणाम आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। अब इसे चेक करें और डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि इस बार भी संभावना है कि एआईबीई 19वीं परीक्षा परिणाम से पहले फाइनल उत्तरकुंजी जारी की जाए, क्योंकि साल 2024 में पहले 21 मार्च, 2024 परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी की गई थी। इसके कुछ दिनों बाद नतीजो का एलान कर दिया गया था। हालांकि, इस बारे में स्पष्ट तिथि आधिकारिक बयान आने के बाद ही हो सकेगी।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एआईबीई 19 परीक्षा के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी 29 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 10 जनवरी, 2025 तक परीक्षा के लिए आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था। वहीं, अब परीक्षा परिणाम की राह अभ्यर्थी देख रहे हैं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को हुई थी।
पिछले साल ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की घोषणा मार्च में की गई थी। बीसीआई की ओर से 27 मार्च, 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा के लिए साल 2024 में फाइनल उत्तरकुंजी 21 मार्च, 2024 को जारी की गई थी। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
₹10,000 से कम में धमाकेदार फोन – itel Color Pro 5G अरुणाचल प्रदेश का तवांग – बर्फ, शांति और संस्कृति की जादुई दुनिया बच्चों के लिए घर पर बनाएं टेस्टी बादाम-पिस्ता कुल्फी घर की ये आदतें कर सकती हैं लक्ष्मी माँ को नाराज़!