टेक-ऑटोमोबाइल
कपड़ों पर जमी मैल और गंदगी खींचकर बाहर कर देंगी ये Washing Machine
कपड़ों पर जमी मैल और गंदगी खींचकर बाहर कर देंगी ये Washing Machine
Washing Machine टेक्नोलॉजी के चलते और भी वर्सेटाइल हो गई है। इसमें बिना मेहनत किए कपड़े धोना आसान हो जाता है। अगर आप छोटी फैमिली से लेकर बड़ी फैमिली के लिए बढ़िया वॉशिंग मशीन लेना चाहते हैं, तो इन्हें अभी ऑर्डर कर आधी कीमत का फायदा ले सकती हैं। यह वॉशिंग मशीन 6.5 किलोग्राम से लेकर 8 किलोग्राम तक की कैपेसिटी में आती है। यह सभी फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन हैं, जो आपके कपड़ो को जेंटल तरीके से धोती हैं।
इनमें 5 स्टार वाली वाशिंग मशीन के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। इन Washing Machine को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। यह बिजली को काफी कम खर्च करती है। इनमें से कुछ वॉशिंग मशीन में इनबिल्ट हीटर दिया हुआ है, जो कपड़े में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से साफ कर देती है।