खेल

U19 World Cup: भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में जीत से किया आगाज

नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप 2024 में टीम इंडिय़ा ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 84 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 45.5 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई।
टीम इंडिय़ा के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए आशिकुर रहमान शिबली और जिशान आलम ने 38 रन जोड़े। शिबली को सौम्या पांडे ने आउट किया। वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिशान को राज लिम्बानी ने 14 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। चौधरी मोहम्मद रिजवान अपना खाता भी नहीं खोल सके और सौम्या पांडे का शिकार बने।
शिहाब और इस्लाम ने लड़ी लड़ाई
अरिफुल इस्लाम (41) और मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) के बीच 118 गेंद पर 77 रन की साझेदारी हुई। इस्लाम और शिहाब जेम्स को मुशीर खान ने आउट कर भारत की जीत का रास्ता आसान कर दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका। भारत की तरफ से सौम्या पांडे ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मुशीर खान ने 2 विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खराब रही। 17 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। 31 तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान उदय सहारन (64) और अर्शिन कुलकर्णी (76) के बीच 144 गेंद पर 116 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई मारुति की XL7 कार ! नज़र डाले इसके शानदार फीचर्स पे जेनीलिया के कुछ क्लासिक इयररिंग्स जो हर लड़की के पास होने चाहिए क्या ब्यूटी प्रोडक्ट से बढ़ता है फर्टिलिटी क्षमता को खतरा? ऐसी भी कुछ जगह है जहां उनका जाना मुश्किल है