मध्यप्रदेश
Trending

पेयजल संकट से निपटने के लिए नलकूप खुदाई के लिए विक्रेताओं की संख्या बढ़ाई जाएगी: स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह

भोपाल: स्कूल शिक्षा, परिवहन एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री  उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की जाए कि जिले में कहीं भी जल संकट न हो। उन्होंने कहा कि जिले में नलकूपों के खनन के साथ ही मोटर पंप, राइजिंग पाइप सहित सभी व्यवस्थाएं तैयार रखी जाएं। साथ ही 15वें वित्त से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नलकूप खनन के लिए वर्तमान में विक्रेताओं की संख्या पर्याप्त नहीं है, इसे बढ़ाया जाए। प्रभारी मंत्री  सिंह शनिवार को बालाघाट जिले के मलाजखंड में पेयजल व्यवस्था संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में वर्तमान जल संकट सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि पेयजल, बिजली और जल संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। इन कार्यों पर आगामी 2 माह तक काम करना जरूरी है। प्रभारी मंत्री  सिंह ने धान के साथ मक्का की खेती करने वाले किसानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों की बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए। मंत्री  सिंह ने कहा कि पीएम आवास योजना सहित आम लोगों को रेत आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए। बैठक में सांसद श्रीमती भारती पारधी, जिला पंचायत अध्यक्ष  सम्राट सिंह सरसवार, विधायक संजय उइके, मधु भगत, श्रीमती अनुभा मुंजारे, गौरव पारधी, विक्की पटेल, राजकुमार कर्राहे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मलाजखंड पुस्तकालय अच्छा प्रयास प्रभारी मंत्री  सिंह ने मलाजखंड नगर परिषद में निर्मित पुस्तकालय का अवलोकन किया और प्रयासों की सराहना की। प्रभारी मंत्री  सिंह को बताया गया कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुस्तकालय स्थापित करने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने पीएम आवास हितग्राही  डालम सिंह के घर जाकर चाय और कोदो कुटकी का स्वाद चखा। सामूहिक विवाह में हुए शामिल प्रभारी मंत्री  सिंह मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना कार्यक्रम में भी शामिल प्रभारी मंत्री ने नव दम्पतियों को 49-49 हजार रुपए के चेक प्रदान किए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब हर विधानसभा क्षेत्र में हेलीपैड बनाए जाएंगे। आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों को हवाई मार्ग से लाकर देश के बड़े अस्पतालों में इलाज कराया जाएगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एथनिक लुक में अनुपमा का ग्लैमरस अंदाज़ Skoda की ये कार कम दाम में भी दमदार, चले भी शानदार मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone