विक्की कौशल का नाम आज टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शूमार होता है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए विक्की को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। विक्की पंजाब के होशियारपुर से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 16 मई 1988 को मुंबई के चॉल में हुआ था, जहां उनका बचपन बहुत ही छोटे कमरे में गुजरा था। लेकिन विक्की ने चॉल से मुंबई तक के सफर में कड़ी मेहनत करके आज वो मुकाम हासिल किया है, जिसे कोई मिटा नहीं सकता।
इस फिल्म से मिली पहचान
विक्की कौशल ने 2012 में बतौर असिस्टेंट डाइरेक्टर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद विक्की ने फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ के अलावा कई फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया, लेकिन 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ में विक्की के काम को काफी सराहा गया। विक्की ने राजी और संजू जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्म राजी और संजू में विक्की का साइड रोल ही था, लेकिन इसके बावजूद उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इस फिल्म ने विक्की को रातोंरात बनाया स्टार
कई फिल्मों में लगातार काम करने के बाद विक्की कि एक्टिंग को फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने नई पहचान दिलाई। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म ‘उरी’ विक्की के करियर की वो फिल्म थी, जिसने रातों रात उन्हें सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म में विक्की के काम की बेहद तारीफ हुई और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।