छत्तीसगढ़
शहर के इन इलाकों में 13 जून को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
शहर के इन इलाकों में 13 जून को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट ने जानकारी दी है कि 150 एम.एल.डी. प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली 700 एम. एम. व्यास के राईजिंग मेन पाईप लाईन में अवंति विहार नाला के पास लिकेज का मरम्मत कार्य किये जाने हेतु 10 घंटे का शटडाउन दिनांक 13 जून 2024 को लिया जाना है। उक्त मरम्मत कार्य करने के कारण 150 एम.एल. डी. प्लांट से भरने वाले ओव्हर हेड टैंक अमलीडीह, अवंति विहार, कृषक उपज मण्डी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी एवं जोरा टंकियों से 13 जून 2024 को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय नहीं होगा। दिनांक 14 जून 2024 को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगा। उपरोक्त के अलावा शहर में स्थित अन्य जलागारो एवं पावर पंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।